अक्स न्यूज लाइन शिमला 15 जनवरी :
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने रामपुर डिपो सहित प्रदेश के अन्य सरकारी डिपुओं में सरसों का तेल न मिलने के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह स्थिति सुक्खू सरकार की लचर आपूर्ति व्यवस्था और प्रशासनिक नाकामी की पोल खोलती है।
संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि सरकार एक ओर महंगाई पर नियंत्रण के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर उचित मूल्य की दुकानों में आवश्यक वस्तुएं तक उपलब्ध नहीं हैं। सरसों का तेल जैसी बुनियादी जरूरत का डिपो में न मिलना इस बात का प्रमाण है कि सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय राशन की कमी आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ा देती है। गरीब, मध्यम वर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवार बाजार से महंगे दामों पर तेल खरीदने को मजबूर हैं, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। यह सरकार की नीयत और नीति—दोनों पर सवाल खड़े करता है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि खाद्य आपूर्ति व्यवस्था को संभालने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। न तो समय पर सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है और न ही जनता को सही जानकारी दी जा रही है। यह स्थिति दर्शाती है कि सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है, जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्य नहीं हो रहा।
संदीपनी भारद्वाज ने सरकार से मांग की कि डिपुओं में सरसों के तेल सहित सभी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति तुरंत बहाल की जाए और इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। भाजपा जनता के हक की इस लड़ाई को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाएगी।