नाहन: जमा दो स्कूल बनकला के प्री-वोकेशनल विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण पर पांवटा में..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 जनवरी :
जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS) बनकला के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के प्री-वोकेशनल विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों ने सिख धर्म के पावन तीर्थ स्थल गुरुद्वारा पांवटा साहिब तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था के प्रमुख केंद्र माता कटासन मंदिर के दर्शन किए।
इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा शिक्षण के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना, भारतीय संस्कृति एवं विविध धार्मिक परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना तथा उनमें नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करना था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को इतिहास, संस्कृति और धार्मिक महत्व से संबंधित जानकारी सरल एवं रोचक ढंग से दी गई, जिससे उनमें जिज्ञासा और सीखने की रुचि और अधिक बढ़ी।
गुरुद्वारा पांवटा साहिब में विद्यार्थियों को गुरु गोबिंद सिंह जी के ऐतिहासिक योगदान, गुरुद्वारे की स्थापना तथा इसके सामाजिक महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा परिसर में अनुशासन, स्वच्छता और सेवा भाव को नजदीक से देखा तथा सामूहिक प्रार्थना में भाग लेकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। वहीं माता कटासन मंदिर में विद्यार्थियों को धार्मिक परंपराओं, सांस्कृतिक मूल्यों और आस्था के महत्व की जानकारी दी गई, जिससे उनमें भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना और अधिक प्रबल हुई।
इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय की एस्कॉर्ट शिक्षिकाएँ सुश्री मनीषा रानी एवं श्रीमती रीता जोशी, श्री कमल चौधरी तथा प्रशिक्षक डॉ. कुलदीप ठाकुर उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उनकी सुरक्षा, अनुशासन और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा।
विद्यालय प्रशासन ने इस प्रकार के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस तरह की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सामाजिक चेतना तथा नैतिक मूल्यों को विकसित करती हैं। अंत में विद्यालय प्रशासन ने भ्रमण को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। यह जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य प्रीति तंवर द्वारा दी गई




