संत वाणी नाटक से कलाकारों ने दी प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
अक्स न्यूज लाइन नाहन 03 फरवरी :
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला सिरमौर में चलाये जाये रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज शनिवार को फोक मीड़िया दल नितिका सुर संगम व धाल्टा कला मंच ने नाहन विधानसभा की ग्राम पंचायत काैंलावाला भूड़, देवका पुड़ला, नेहली धीड़ा व पंजाहल में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इसी प्रकार सरस्वती कला मंच ने आज श्री रेणुका जी के अन्धेरी व संगड़ाह, लोक संस्कृति कला मंच ने शिलाई के जामना व कांड़ोच्योग, चूडेश्वर कला मंच ने पच्छाद की डिब्बर व कोटला बांगी तथा चेष्ठा कला मंच ने पांवटा साहिब के ड़ोबरी सालवाला में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आयोजित नुक्कड नाटक ‘‘संत वाणी’’ में फुलमू, प्यारू व गुरू-चेले के संवाद से लोगों को स्थानीय भाषा व आम बोल-चाल के तरीके से प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम का लाभ ग्रामीण लोग किस प्रकार उठा सकते हैं, इस बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जहां एक ओर लोकगीतों से लोगों का मनोरंजन किया वहीं सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाएं जिसमें विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत दो लाख देने का निर्णय, मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना से छोटे दुकानदारों व व्यापारियों को 50 हजार रूपये के ऋण पर 50 प्रतिशत उपदान, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के तहत 1.50 लाख रूपये प्रदान करने सम्बन्धी जानकारी शामिल है लोगों तक पहुंचाई गई।