श्री सत्य साई सेवा संगठन: शिविर में 34 लोगों ने रक्तदान किया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 सितम्बर :
श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा शनिवार को भगवान श्री सत्य साई बाबा की पावन जन्म शताब्दी एवं शिरडी साई बाबा जी की पावन ज्यन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 34 लोगों ने रक्तदान किया। समिति के अध्यक्ष प्रो.अमर सिंह चौहान ने कहा कि रक्तदान शिविर का मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि भाई बहनों ने बड़े उत्साह और साई प्रेम एवं श्रृद्धा से रक्तदान किया। नितेश वर्मा, आलोक पांडे, राघव शर्मा - दिपेश राणा, राज कुमार मणीकान्त, धनेन्द्र गोयल,रोनिट जिन्टा, प्रभू,अनुदीप शर्मा, राजन शर्मा,अनूप कुमार, अशोक कुमार, अरुण सिंघल, कनवीनर अनूप भटनागर अनिल भटनागर, राकेश परमार, समोर जैन, हरिन; मृत्युनजोय, माधव पुंडीर,अतुल गोड़ कपिल दत्त कपिल चौहान, विशाल बंसल, अजय सिंह, धर्म सिंह, श्रीमती रजनी चौहान,अल्पना भटनागर, सरिता भटनागर, मोनिका बंसल, प्रेम लता, बिन्द गुप्ता ने रक्त दान किया।
रक्तदान शिविर में डा० सुरेश जोशी, ओकार जमवाल, अनिल कोशिक किशोरी लाल परावार, प्रमोद चौहान, अजय पाबूच' अभिर हारटा, मिनाक्षी पुण्डीर की सक्रिय भागीदारी रही।