मुख्यमंत्री ने सूबेदार कुलदीप चंद की शहादत पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के इस वीर सपूत ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं। उन्होंने शहीद की वीरता और साहस को नमन करते हुए कहा कि देश इस जांबाज सिपाही का सदैव ऋणी रहेगा।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।