शिमला पुलिस का ट्रैफिक प्लान प्लान पूरी तरह नाकाम हो गया ........स्थानीय विधायक और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया.....

शिमला पुलिस का  ट्रैफिक  प्लान प्लान  पूरी तरह नाकाम हो गया ........स्थानीय विधायक और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया.....

अक्स न्यूज लाइन ..शिमला,  3 जून - 2023
भारतीय जनता पार्टी के शिमला से 2022 के प्रत्याशी संजय सूद ने कहा कि शिमला शहर में जाम की समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है। पुलिस प्रशासन ने जो शिमला शहर के लिए वन मिनट का प्लान बनाया था वह पूरी तरह नाकाम हो गया है। 
 भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने जो शिमला शहर के लिए वन मिनट का ट्रैफिल प्लान तैयार किया था, वह पूरी तरह फेल हो गया है। उन्होनें कहा कि शिमला शहर की सभी सड़कों चाहे शोघी की तरफ हो, घणाहट्टी की तरफ हो, ढली की तरफ या विधान सभा-बालूगंज की तरफ हो चारों ओर गाडि़यों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहती है। मिनटों में तय होने वाला सफर में घंटों का समय लग रहा है। 
 संजय सूद ने कहा कि इस वन मिनट प्लान की वजह से जहां स्कूल-काॅलेज जाने वाले छात्र, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और आम जनता बुरी तरह परेशान है वहीं इसकी वजह से शहर का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है जिसकी वजह से व्यापारी वर्ग भी परेशान है। इसके साथ-साथ बस आॅपरेटर, टैक्सी आॅपरेटर भी इस जाम की समस्या से अछूते नहीं है उनके कारोबार पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है लेकिन आमजन को रोजाना पेश आने वाली इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।
 भाजपा नेता ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि शिमला शहर में बढ़ती हुई ट्रैफिक समस्या का कोई कारगर और स्थाई समाधान निकाला जाए ताकि आमजन को इस समस्या से राहत मिल सके।