शिमला नर्सिंग कॉलेज शुराला की छात्रा कीर्ति पुत्री ने पूरे प्रदेश में जमाई धाक
अक्स न्यूज लाइन मंडी 12 दिसंबर :
अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक मंडी द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष (दुसरे सेमेस्टर) के नतीजों में शिमला नर्सिंग कॉलेज शुराला की बीएससी नर्सिंग दुसरे सेमेस्टर की छात्रा कीर्ति पुत्री अश्वनी कुमार ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। कीर्ति ने 9.45 ग्रेड के साथ पूरे प्रदेश/विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा कोमल चौहान सुपत्री वीरेंदर सिंह ने 8.94 ग्रेड के साथ पूरे प्रदेश/विश्वविद्यालय में पांचवा स्थान एवं अदिशा गरक सुपत्री श्री कुलदीप गरक तथा अमीषा चौहान सुपत्री श्री ईश्वर दास ने 8.9 ग्रेड के साथ प्रदेश/विश्वविद्यालय में छठा हासिल किया। इस बार कॉलेज की सभी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया एवं अच्छे अंक प्राप्त किये।
संस्थान के चेयरमैन श्री रमेश चंद्र सूद जी, निदेशक मोहित सूद , सचिव- डॉ किमी सूद एवं संस्थान की प्रिंसीपल- डॉक्टर कृष्णा चौहान ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उनको और उनके अभिभावकों को बधाई दी। संस्थान के निदेशक मोहित सूद ने सभी छात्रों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता की सराहना की और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और टॉपर को रुपये 5100/- के पुरस्कार की भी घोषणा की। उन्होंने सभी शिक्षण संकायों को उनके प्रयासों के लिए बधाई भी दी। श्री मोहित सूद जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की छात्राएं हर वर्ष पूरे प्रदेश में अव्वल रहती है। शिमला नर्सिंग कॉलेज शुराला संस्थान मैं बच्चों को अच्छी क्लीनिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ अच्छे बेहतरीन अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जाती है। पिछले 10 साल में संस्थान की करीब 50 छात्राएं देश के सबसे बड़े संस्थान एम्स में अपनी सेवाएं दे रही है जो बहुत ही गर्व की बात है। संस्थान की छात्राएं लगातार इसी तरह प्रदेश का अपने संस्थान का और अभिभावकों का नाम रोशन करते रहे ऐसी हम कामना करते हैं।
शिमला नर्सिंग कॉलेज पिछले 15 वर्षो से लगातार नर्सिंग क्षेत्र में अपनी सेवाए प्रदान कर रहा है i इस अवधि में हिमाचल प्रदेश के सबसे सर्वोच्च नर्सिंग कॉलेज के रूप में अपना स्थान, स्थापित किया है तथा अब तक लगभग 950 छात्राये इस कॉलेज से सभलता पूर्वक अपना नर्सिंग कोर्स पूर्ण कर विभिन्न सरकारी तथा निजी अस्पतालों में अपनी सेवाए प्रदान कर रही हैं ।
शिमला नर्सिंग कॉलेज - मैक्स, फोर्टिस, कोलंबिया एशिया- देहली , बीएलके अस्पताल दिल्ली, मेडांता, सर गंगा राम एवं सिटी गंगा राम-देहली, क्यूआरजी- फरीदाबाद, बीएलके-दिल्ली, नारायण हॉस्पिटल-जयपुर एवं कटरा आदि जैसे विभिन्न बड़े अस्पतालों में नर्सिंग छात्राओ के लिए हर साल शत प्रतिशत (100%) कैंपस प्लेसमेंट अवसर प्रदान कराता है। इस कॉलेज की नर्सिंग छात्राये स्वेच्छा से विभिन्न सामाजिक कल्याण सेवाओं में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेती रहती है I
शिमला नर्सिंग कॉलेज- बीएससी नर्सिंग (B.Sc-N) एवं जी एन.एम (GNM) कोर्स के अलावा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc –N) कोर्स तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एम्एससी नर्सिंग – सभी स्पेशलिटीज (M.Sc-N) भी छात्राओं के लिए उपलब्ध करवा रहा है