शिक्षा विभाग के उड़न दस्ते ने 2 परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 04 मार्च :
राज्य में मंगलवार से आरंभ हुई दसवीं व जमा एक कक्षा की परीक्षाओ के मध्य नजर शिक्षा विभाग द्वारा गठित उड़न दस्ते ने नाहन ब्लाक के माजरा व कोटड़ी ब्यास जमा दी स्कूलों के परीक्षा केंद्रों का निरक्षण किया।
गौरतलब है कि राज्य में आज से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाऐं आंरभ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्कूलों में शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर की अगुवाई में उड़न दस्ते में शामिल प्रवक्ता हिमांशु भारद्वाज,टीजीटी विजेंद्र परमार, अर्चना शर्मा शास्त्री ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार इन परीक्षा केद्रों में नकल का कोई मामला नही बना।
शिक्षा उप निदेशक राजीव ठाकुर ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा मैं दसवीं कक्षा में कुल 95 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं जिसमें की 37 छात्र एवं 58 छात्राएं परीक्षा दें रहे हैं।तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास में दसवीं कक्षा के कुल 51 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। आज कक्षा 10+2 का अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई है एवं कक्षा दसवीं में आज हिंदी का पेपर चल रहा है । दोनों परीक्षा केंद्रों में सभी कैमरे नियमित रूप से काम कर रहे हैं ।आठवीं कक्षा की परीक्षा दे रहे बच्चों का भी निरीक्षण किया गया ।
राजीव ठाकुर ने बताया कि निरीक्षण करने पर पाया गया कि कुल मिलाकर दोनों परीक्षा केंद्रों में अनुशासन के साथ बच्चे परीक्षा दे रहे हैं किसी भी विद्यार्थी को नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया है सभी बच्चे सामान्य रूप से परीक्षा दे रहे थे और सभी अध्यापक जिनकी परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगी लगी है वह सभी अनुशासित रूप से परीक्षा संचालन में व्यस्त थे। दोनों परीक्षा केंद्रों में कैमरे नियमित रूप से कार्य कर रहे थे।