शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

अक्स न्यूज लाइन शिमला , 01 दिसंबर :
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सरस्वती नगर में एनएसयूआई इकाई द्वारा आयोजित उड़ान "महासंगम " कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शरीक हुए। महाविद्यालय की एनएसयूआई इकाई के सदस्यों द्वारा शिक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। 
महाविद्यालय के सभागार आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम एनएसयूआई कि महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करते रहने का अहवान् किया। 
रोहित ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि शिक्षा जीवन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है किन्तु हमें अपनी संस्कृति और संस्कारो से भी जुड़े रहना है जिससे की हम बदलते समय के साथ बाकी दुनिया के साथ आगे बढ़े और साथ ही अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहे उन्होंने यह भी बताया की हमें अपने पहाड़ी होने पर गर्व होना चाहिए हम एक ऐसे क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है जो स्वर्ग के समान सुन्दर है एवं जहाँ की संस्कृति दुनिया भर में एक अलग और अनूठी पहचान रखती है।

2 वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने प्रदेश में किया सर्वागीण विकास
क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शिक्षा मन्त्री ने बताया कि पिछले लगभग 2 वर्षों के कार्यकाल में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सर्वागीण विकास किया है शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और भवन निर्माण के अतिरिक्त कृषि बागवानी के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास किया है। 
अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई में चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी तीन मुख्य महाविद्यालयों ने जॉब बेस्ड कोर्सिस चलाये जा रहे हैं और आने वाले समय में और अधिक विषय इसमें शामिल किये जायेंगे जिससे कि युवाओं को रोज़गार परक शिक्षा मिल सके और वह समय के साथ कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि युवाओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले इस दिशा में प्रदेश सरकार ने प्रभावी और सशक्त कदम उठाये है जिसके अंतर्गत हजारों शिक्षकों के पदों को भरा गया और आने वाले समय में भी यह क्रम जारी रहेगा।
रोहित ठाकुर ने सड़क निर्माण की महत्ता की चर्चा करते हुए बताया कि हमारे पहाड़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण एक आवश्यक कार्य है क्यूंकि सड़के हमारे विकास की भाग्य रेखाएं है और अभी तक जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में 100 सड़कों की पासिंग हो चुकी है और इस वित्त वर्ष के अंत तक इसकी संख्या में और इजाफा होगा।

38 करोड़ की उठाऊ पेयजल परियोजना से लाभान्वित होंगी 28 पंचायतें
उन्होंने पब्बर नदी से उठाऊ पेयजल की एक महत्वपूर्ण और बड़ी योजना का ज़िक्र करते हुए बताया कि 38 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली यह पेयजल परियोजना से जुब्बल नावर कोटखाई की 28 पंचायतें लाभान्वित होंगी।

कलाकारों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकार सुनील शर्मा, दीवान सिवान, और पंकज ठाकुर ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समुदाय को झूमने पर विवश किया और अमन शर्मा और वरुण खिमटा ने मंच संचालन का कार्य बखूबी निभाया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्रों और छात्राओं ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को भी सराहा और अपनी ऐच्छिक निधि से 75000 रुपए देने की घोषणा भी की।
यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीमसिंह झौहटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य और बिडिसी सदस्य मोतीलाल सिथता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल दीपक कालटा, प्रधानाचार्य सरस्वती नगर महाविद्यालय प्रेम प्रकाश चौहान, स्थानीय एवं साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
-०-