शिक्षा मंत्री ने बुशहर क्षेत्र में युवक मंडल कायना द्वारा आयोजित तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत

शिक्षा मंत्री ने बुशहर क्षेत्र में युवक मंडल कायना द्वारा आयोजित तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत

 अक्स न्यूज   लाइन .. शिमला, 05 दिसम्बर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा के बुशहर क्षेत्र की कायना पंचायत में युवक मंडल कायना द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज से नशे की प्रवृत्ति को पूरी तरह खत्म करने के लिए कृत संकल्प है। इसलिए सभी शैक्षणिक संस्थानों सहित कॉलेजों तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा व व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ खेलों को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ताकि युवा नशे की ओर न जाए।

प्रतियोगिता में यह रहे विजेता  
युवक मंडल कायना द्वारा 08 नवंबर से आयोजित की गई इस 28 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों की 90 टीमों ने भाग लिया, जिसमें शिव शक्ति बलग की टीम विजेता तथा केबीबीसी नसारी की टीम उपविजेता रही। मैन ऑफ द मैच विशु को मिला जबकि बेस्ट बैट्समैन विकी, बेस्ट बॉलर दिनेश, बेस्ट कीपर महेंद्र, बेस्ट फील्डर आशीष तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट यशपाल राजटा रहे।
मुख्य अतिथि ने क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए  50 हज़ार रुपए की राशि देने की घोषणा की तथा प्रतियोगिता की विजेता टीम शिव शक्ति बलग को 01 लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि तथा मोमेंटो और उपविजेता टीम केबीबीसी नसारी को 55 हजार 555 रुपए की राशि तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

यह भी रहे उपस्थित  
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मूंगटा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस गुमान सिंह, मंडलाध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, प्रधान युवक मंडल कायना सुनील किमटा, सचिव रोहित चांटा, उप प्रधान मनीष चांटा सहित युवक मंडल के समस्त प्रतिनिधि, प्रधान ग्राम पंचायत कायना रोपेंदर सिंह ढालटा, पंचायत समिति सदस्य रंजु शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य भीम सिंह जोहटा, जुब्बल महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता चौहान, कोटखाई महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, प्रधान शील पंचायत ईश्वर भोलटा, उप प्रधान बाल किशन भोलटा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

-०-