ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर परिसर का हुआ कायाकल्प
मंदिर सेवा समिति ने जीर्णोद्वार का प्रथम चरण किया पुर्ण
नाहन, 3 नवंबर :ऐतिहासिक पक्का तालाब के किनारे करीब अढाई सौ साल पुराने प्राचीन छोटे शिव मंदिर सेवा समिति ने जीर्णोद्वार का प्रथम चरण किया पुर्ण किया कर दिया है। गौरतलब है कि मंदिर सेवा समिति द्वारा दशकों से खस्ताहाल मंदिर परिसर क ा जन सहयोग से कायाकल्प किया गया है। हाल में ही मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा तय विधि विधान के साथ की जा चुकी है। जीर्णोद्वार कार्य पर कई लाख रूपये का खर्चा हो चुका है। इससे पहले मंदिर परिसर का बड़े पैमाने पर दुरपयोग हो रहा था। कायाकल्प के बाद अब मंदिर परिसर लोगों के आर्कषण का कें द्र बना है। समिति के कृष्ण सोहल, अशोक सैनी, राकेश अरोड़ा ने बताया कि जीर्णोद्वार कार्य में लोगों ने खुले दिल से सहयोग किया है जिसके चलते मंदिर परिसर का कायाकल्प हुआ है।