शमशेर स्कूल में नशा जागरूकता पर कार्यक्रम, SSP सिरमौर रमन कुमार मीणा रहे मौजूद
अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 अप्रैल :
बच्चों को नशे के बारे में जागरूक करने की मकसद से पर्यावरण समिति द्वारा नाहन के ऐतिहासिक शमशेर स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में SSP सिरमौर रमन कुमार मीणा विशेष रूप से मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आज युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है क्योंकि नशे की बुराई उनके जीवन को सीमित कर देती है उन्होंने कहा कि युवा के पास एक बहुत बड़ी दुनिया होती है मगर यदि वह नशे की लत में पड़ जाता है तो उसका सब कुछ बर्बाद हो जाता है और उसकी दुनिया बहुत छोटी हो जाती है।
हम खेतों की संख्या उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में लगातार पुलिस विभाग नशे की रोकथाम के लिए काम कर रहा है और नशा कारोबारी के खिलाफ लगातार के इनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि परिवार पहली कड़ी है और बच्चों को जागरूक करना परिवार की पहली जिम्मेवारी है ताकि बच्चे नशे की तरफ ना बढ़े।