विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत पूह में आयोजित किया जागरूकता शिविर...

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत  पूह में आयोजित किया  जागरूकता शिविर...

  अक्स न्यूज लाइन --किन्नौर , 03 अगस्त   - 2023  
जिला किन्नौर के पूह उपमण्डल में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गत दिवस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सीडीपीओ कल्पा सुभद्रा देवी ने इस अवसर पर महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि विश्व स्तनपान दिवस के तहत जागरूकत सप्ताह का आयोजन 01 अगस्त से 07 अगस्त, 2023 तक किया जा रहा है जिसमें स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए प्रसुत्ताओं को नवजात बच्चों को प्रथम आहार के रूप में मां का दूध पिलाने के लिए कदम बढ़ाओ स्तनापान की और शिक्षित करने और सहयोग करें थीम के तहत प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्तनपान के बारे में आज भी काफी संख्या में माताओं में पर्याप्त जानकारी का अभाव देखा गया है इस कारण बच्चों को पर्याप्त मात्रा में मां का दूध नहीं मिल पाता है। इससे बच्चों में कई प्रकार की समस्याएं विशेष रूप से कुपोषण जैसी घातक परेशानियां देखने को मिलती हैं जिन्हे स्तनपान को बढ़ावा देकर ही रोका जा सकता है। मां का दूध शिशुओं का सर्वोत्तम एवं सम्पूर्ण आहार है जिसका कोई विकल्प उपलब्ध नही है। इससे बच्चे एवं मां में भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता है और बच्चे का सर्वांगिक विकास होता है।
इस अवसर पर नवजात को छः माह तक सम्पूर्ण स्तनपान करवाने के लिए माताओं को शपथ दिलवाई गई तथा माताओं को सम्पूर्ण स्तनपान कराने का तरीका व मां के दूध के फायदे के बारे में बताया गया।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, महिला मण्डल पूह के प्रधान, वन स्टाॅप सैंटर के कर्मचारी तथा जिला कार्यक्रम विभाग के कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.