एटीएम कार्ड बदल कर ठगने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढा

एटीएम कार्ड बदल कर ठगने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढा

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 16 मई 

जिला मुख्यालय में एटीएम कार्ड बदल कर हजारों रूपए एटीएम से निकालने वाला एक शातिर ठग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढा है। पुलिस ने आरोपी को  जीरक पुर, पंजाब से हिरासत में लिया है। अदालत ने आरोपी क ो पांच दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। जिले केएसपी रमन मीणा ने बताया कि  
 

अनुप भटनागर, निवासी विला राउंड नाहन ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कारवाई थी कि दिनांक 23.04.2024 को एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा एटीएम से पैसे निकालने के दौरान किसी व्यक्ति ने इनका एटीएम कार्ड चोरी करके अंकित चौहान नाम के किसी अन्य एटीएम कार्ड से बदल दिया और उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इनके खाता से एटीएम के माध्यम से 74000 हजार रुपये निकाले है। एसपी ने बताया कि  
 

मामले को गंभीरता से देखते हुए तथा आरोपी तक पहुँचने के लिए एएसपी योगेश रोल्टा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन  करके यह मामला एसआईटी के हवाले किया गया। एसपी ने बताया कि टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए बीते दिन मामले वांछित आरोपी निखिल ठाकुर, निवासी मकड़, फ रेर, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर को जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मीणा ने बताया कि मामले आगामी जांच जारी है ।