विला राउंड में रोजना सफाई ने होने के कारण लगाकर लगे कचरा बढ रहा
नाहन, 28 अक्टूबर : ऐतिहासिक विला राउंड में रोजना सफाई ने होने के कारण लगाकर लगे कचरा बढ रहा है। परिषद के नियंत्रण वाले ऐतिहासिक विला राउंड में पिछले कुछ अरसे से नप प्रशासन की अनदेखी के चलते गंदगी के ढेर लगे हैं। यहां घूमने आने वाले लोग गंदगी फैला रहे हैं। नियमित साफ. सफाई न होने के कारण विला राउंड में सड़क के किनारे कई जगह कचरे के ढेर नही उठाए गए है। कि आरोप है कि ज्यादातर लोग शाम के समय यहां बैठकर देर रात तक पार्टी पार्टी करते हैं और कचरा, खासतौर से सिंगल प्लास्टिक दांए बांए फैं क रहे है। बहुत से लोग तो शराब भी पीते हैं ऐसे में लगातार गंदगी बढ़ रही है। इसकी सूचना पिछले कुछ दिनों पहले नगर प्रशासन को दी गई थी लेकिन अभी तक सही तरीके से सफ ाई नहीं हुई है। हाल ही में इनको शरारती लोगों ने विला राउंड के प्रवेश द्वार पर लगे लोहे के गेट का ताला भी तोड़ दिया ऐसे में दो पहिया वाहन चालकों को अंदर जाने का मौका मिल रहा है बहुत से लोग तो यहां घूमने के नाम पर अपने वाहन भी के अंदर ले आते हैं जबकि राउंड में वाहनों का प्रवेश निषेध है यही नहीं बहुत से लोग तो कुत्ता घुमाने भी यहां आते हैं जबकि इस पर भी प्रतिबंध लगा है।