‘विधान से समाधान’ में महिलाओं के कानूनों एवं योजनाओं की दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मुफ्त कानूनी सहायता योजना, नालसा के पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर तथा अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। तेजाब हमलों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी और अन्य क्रूरताओं की शिकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा तथा उनके कल्याण के लिए बनाए गए विभिन्न अधिनियमों एवं कल्याणकारी योजनाओं पर भी व्यापक चर्चा की गई। घरेलू हिंसा से महिलाओं की रक्षा अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, महिला कामगारों को पुरुष कामगारों के समान वेतन, नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं एनडीपीएस एक्ट तथा महिलाओं से संबंधित कई अन्य अधिनियमों एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्य प्रकाश के अलावा प्रसिद्ध मनोविज्ञानी डॉ. अनुपम शर्मा, अधिवक्ता सुनीता कुमारी और अमित शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान और अन्य अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।