अक्स न्यूज लाइन मंडी, 23 जुलाई :
सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल, कटौला कमलेश कुमार ने आज यहां बताया कि 33 के.वी. विद्युत लाइन बिजनी-नांदली के आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते विद्युत उप-मंडल कटौला के अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रों में 25 जुलाई, 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कटौला, अरनेहड़, संदोआ, कुफरी, नाँदली, कमांद, कटिंडी, रियागड़ी, नेरी, नवलाय, त्र्याम्बली, टिहरी, बागी, सेगली, मंडाह, बधेरी, आरंग, बड़ौन, सांगलवाह तथा आईआईटी कमांद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी तकनीकी कारण से शटडाउन को स्थगित करना आवश्यक हुआ, तो इसे किसी अन्य तिथि के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।