अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 30 दिसम्बर :
सहायक अभियंता विधुत उप-मण्डल-।। रविन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसम्बर 2024 को पेड़ो की कॉट-छाँट व लाईनो की आवश्यक मुरम्मत हेतु, रौडा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों थाना सदर तथा अप्पर निहाल व उसके साथ लगते क्षत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील है।
उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर रहेगा।