अर्की विधानसभा क्षेत्र का...... चहुंमुखी विकास किया जाएगा सुनिश्चित - संजय अवस्थी...... .

अर्की विधानसभा क्षेत्र का...... चहुंमुखी विकास किया जाएगा सुनिश्चित - संजय अवस्थी...... .

  अक्स न्यूज लाइन -- सोलन, 10 जून - 2023
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क) संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक बेहतर सड़कें, सिंचाई एवं पेयजल योजनाएं तथा स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर शिक्षा संस्थान स्थापित किए जाएंगे ताकि अर्की विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का सबसे विकसित एवं आदर्श विधानसभा क्षेत्र बने। संजय अवस्थी गत सांय सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संघोई में लखदाता पीर दंगल एवं मेला को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र की दूर-दराज ग्राम पंचायत मांगू और संघोई में पेयजल योजना के लिए 4.65 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सेवरा चण्डी, संघोई और साथ लगते क्षेत्रों में बेहतर पेयजल योजना प्रबंधन के लिए 3.60 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों को बेहतर पेयजल सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के आरम्भिक निर्माण कार्य के लिए 03 लाख रुपये देने की घोषणा की।  
उन्होंने ग्राम पंचायत संघोई में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने का मामला उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मेला आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने ग्रामीणों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी धरोहर है और इनका संरक्षण हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि गत 26 वर्षों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले से जहां लोगों के मध्य आपसी सद्भावना और भाईचारा बढ़ता है वहीं युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति से रू-ब-रू होने का अवसर भी मिलता है।
उन्होंने कहा कि दंगल हमारा पारम्परिक खेल है और इसे बढ़ावा देने के लिए मेला आयोजन समिति सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयास शीघ्र ही सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पूर्व किए गए वायदो को निर्धारित समयावधि में पूरा करना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित किया है वहीं मातृ शक्ति को और सशक्त बनाने के लिए 1500 रुपये की राशि प्रति माह शीघ्र प्रदान करनी शुरू कर दी जाएगी।। इसके तहत पहले चरण में चयनित 02 लाख 31 हजार महिलाओं को 1500 प्रति माह मिलेगा।
इस अवसर पर राजकीय उच्च व प्राथमिक विद्यालय पकौटी तथा राजकीय माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय मलावण के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत संघोई के प्रधान जगत राम, ग्राम पंचायत मांगू के प्रधान बलदेव ठाकुर, ग्राम पंचायत चण्डी के प्रधान तुलसीराम, ग्राम पंचायत ग्याणा के प्रधान कर्मचन्द, ग्राम पंचायत संघोई के उप प्रधान टेक राम, मेला समिति के प्रधान देस राज शर्मा, सचिव बाबू राम कौशल, कोषाध्यक्ष बाबू राम बसंल, मुख्य सलाहकार बाबू राम शर्मा, उपमण्डालाधिकारी अर्की यादविन्द्र पाल, बीडीसी सदस्य राजिन्द्र ठाकुर, गुरू दास राम, अंबूजा के नार्थ हैड मनोज जिन्दल, ट्रक यूनियन के प्रधान जगदीश ठाकुर, कांग्रेस सेवा दल के महासचिव विद्यासागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
.0.