पुलिस ने राजगढ में पकड़ी 264 शराब की बोतलें ,राजबन में 10 लीटर अवैध शराब सहित देशी शराब की 9 बोतलें भी बरामद
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 30 मई - 2023
जिला सिरमौर पुलिस की टीमों ने दो अलग अलग मामलों में कारवाई करते हुए राजगढ में 264 शराब की बोतलें व पांवटा के राजबन में 10 लीटर अवैध शराब सहित देशी शराब की 9 बोतलें बरामद करके आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर लिए है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस चौकी पझौता की टीम ने गश्त के दौरान समय करीब 10 बजे प्रात: गाँव टैला के समीप एक इनोवा गाड़ी न एचपी16-3260 में अवैध तौर पर तस्करी करके ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 120 बोतलें व बीयर की 144 बोतलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी ने बताया कि जिसपर उपरोक्त गाड़ी के चालक परविन्दर निवासी गाँव कुथल, नेरीपुल, तहसील राजगढ तथा इसके साथ बैठे अन्य व्यक्ति राजेश निवासी कुन्थल, नेरीपुल तहसील राजगढ जिला सिरमौर के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस चौकी राजबन की टीम को गश्त के दौरानगुप्त सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर राजेन्द्र सिंह, निवासी गाँव पोका, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, भटरोग गाँव के पास स्थित अपने अपने अस्थाई चाय के खोखा के अन्दर कच्ची व देशी शराब बेचने का अवैध धन्धा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा राजेन्द्र सिंह के चाय के खोखा पर दबिश देकर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब तथा 9 बोतलें देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी राजेन्द्र सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।