अक्स न्यूज लाइन केलांग 31 मई :
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के 92 मतदान केंद्रों में मतदान पार्टियां सुरक्षित पहुंच गई है और वोटिंग कंपार्टमेंट स्थापित करने सहित सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
मीडिया कर्मियों को जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 व विधानसभा उपचुनाव के लिए एक जून को मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 12 अन्य दस्तावेजों में से किसी एक को अपने पहचान पत्र के रूप में मतदान के समय प्रस्तुत करने को अधिकृत किया है।
उन्होंने बताया कि इनमें भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, सेवा पहचान पत्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्ष्म एवं पब्लिक लिमिटिड कंपनियां, पासबुक फोटो सहित बैंक,डाकघर द्वारा जारी, पैन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड,पेंशन दस्तावेज फोटो सहित, सरकारी पहचान पत्र सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधार कार्ड अथवा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज मान्य होगा।
राहुल कुमार ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन को लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रतिशतता को भी आगे बढ़ाएं।
राहुल कुमार ने बताया कि इस मर्तबा जिला लाहौल स्पीति के 25 हजार 273 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 12 हजार 605 पुरुष व महिला मतदाता 12 हजार 686 अपने मत का प्रयोग करेंगे।
राहुल कुमार ने बताया कि जिला में महिला संचालित 4 मतदान केंद्र व मॉडल पोलिंग स्टेशनों की संख्या 4 है। 41 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की गई है जिसमें लाहौल के 29 व स्पीति के 12 मतदान केंद्र शामिल है।
राहुल कुमार ने बताया कि विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में भी 62 मतदाता है जिन्हें स्वीप गतिविधियों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया है। ज़िला के टशीगंग व ग्यु मतदान केंद्र क्रिटिकल चिन्हित किए गए हैं व ग्रीन पोलिंग स्टेशन सिस्सू को शामिल किया गया है इसी तरह ज़िला का यूथ मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन कुर्चेड़ मतदान केंद्र सबसे दूर सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पर स्थित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात कर दिए गए हैं। स्पीति उपमंडल के 29 मतदान केंद्रों में मतदान के उपरांत 2 जून को सभी ईवीएम वीवीपेट मशीनें केलांग मुख्यालय में 4 जून को मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा में लाई जाएगी।