रेणुका में पिकअप से 1.17 ग्राम चिट्टा बरामद, चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 सितम्बर :
पुलिस थाना रेणुका जी ने गस्त के दौरान बायरी, खदाल के नजदीक मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप गाड़ी की तालशी में 1.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिकअप न0 HP71-1921 जिसे चालक नरेन्द्र कुमार चलाता है वह चिट्टे बका धंधाकरता है औऱ चिट्टा लेकर नाहन से ददाहू की तरफ आ रहा है जो उसने गाड़ी मे छुपाकर रखा है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने उक्त गाडी को रोकने के लिये नाका लगाया ओर पिकअप नाहन की तरफ से आई जिसे चैकिंग हेतु रोका गया। गाड़ी चालक ने पूछने पर अपना नाम व पता नरेन्द्र कुमार निवासी गांव, डाकघर व तह0 ददाहु,बताया।
पिकअप को चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान डैशबोर्ड में ड्राइवर सीट के नीचे फुटमेट के नीचे दो इंसुलिन सिरिंज व एक पारदर्शी लिफाफा ब्रामद हुआ जिसके अन्दर चैक करने पर सिल्वर फोयल पेपर के अन्दर रखे क्रीम रंग का गीला पदार्थ पाया गया जो परखने पर चिट्टा/हेरोईन होना पाया गया जिसका कुल वजन 1.17
ग्राम पाया गया है। आरोपी नरेन्द्र कुमार के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।