रेणुका बांध संघर्ष समिति की सरकार को चेतावनी......
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 09 अक्तूबर :
रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें विस्थापितों के विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई चर्चा में मुख्यता हाउसलेस लैंडलेस और एमपीएफ कार्ड के विषय में चर्चा की गई संयोजक विनोद ठाकुर ने बताया कि हाउसलेस की दूसरी लिस्ट जो की कमेटी में विचाराधीन है उसको जल्द से जल्द जारी किया जाए व हाउसलेस की जो 95 परिवारों की लिस्ट फाइनल हुई है उनको जल्दी से उसके सर्टिफिकेट मिले वह हाउस के लिए दिए जाने वाला पैसा उनको जल्दी से जल्द मिले दूसरा कार्ड की लिस्ट में जिन विस्थापित भाइयों का लिस्ट में नाम नहीं आया है वह जल्दी से जल्दी उनका एमपीएफ कार्ड की लिस्ट में नाम आए ताकि उनका समय रहते हैं एमपीएफ कार्ड बन सके
रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति ने डेम प्रशासन शासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विस्थापितों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो हमें वह कदम उठाने में कोई संकोच नहीं होगा जो कि ना तो प्रशासन को शासन को सरकार को अच्छा नही लगेगा.इस मीटिंग में संयोजक विनोद ठाकुर मुख्य सलाहकार पूरन चंद शर्मा जी कोषाध्यक्ष सुखचैन ठाकुर.योगेश ठाकुर प्रेस सचिव ठाकुर प्रवीण.हरि सिंह इत्यादि मौजूद रहे