अक्स न्यूज लाइन राजगढ़ 06 जनवरी :
ग्राम पंचायत सनियो दीदग के महिला मंडल कुड़िया कड़ंग के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को स्थानीय विधायक रीना कश्यप के आवास पर भेंट की तथा महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए धनराशि जारी करने की मांग की गई । महिला मंडल की प्रधान कला देवी, उप प्रधान सुनिता देवी और सचिव सेवती देवी ने विधायक रीना कश्यप को बताया कि महिला मंडल का भवन काफी पुराना हो गया है और वर्तमान में जर्जर अवस्था में है जिस कारण महिलाओं को मासिक बैठक इत्यादि करने में काफी दिक्कत पेश आ रही है । विधायक रीना कश्यप ने महिला मंडल को नए भवन के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने को कहा तथा एस्टीमेंट के आधार पर धनराशि प्रदान करने का आश्वासन दिया गया । महिला मंडल के अन्य सदस्यों में कोषाध्यक्ष कमलेश कुमारी , सदस्य हेमा देवी, आशा देवी, बिंदू , आशा ठाकुर , लता देवी, दूरमा , नारदा शामिल थी ।