नाहन: जंगल के रास्ते चल रहा था कच्ची शराब लेकर, हिरासत में लिया रेणूका पुलिस ने..

नाहन: जंगल के रास्ते चल रहा था कच्ची शराब लेकर, हिरासत में लिया   रेणूका पुलिस ने..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 दिसम्बर : 
 बेचड़ का बाग़ में जंगल के रास्ते  पुलिस नेमिली गुप्त सूचना के आधार पर एक  व्यक्ति के कब्जे से कैरी बैग में लेजाई जा रही 3 लीटर कच्ची शराब बर की है। आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि रेणुका जी  पुलिस स्टेशन की  टीम ने गश्त के दौरान बेचड का बाग मे   एक व्यक्ति जंगल के रास्ते से पक्की सडक की तरफ हाथ मे एक कैरी बैग लेकर आ रहा था को देखा। 

एसपी ने बताया पुलिस टीम  को देखकर आरोपी  रूक गया व पीछे  भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसे तुरंत पकडा जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेमपाल निवासी बेचड का बाग डा0 पराडा तह0 ददाहू जिला सिरमौर बतलाया। 

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम  ने तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से कुल 03 लीटर कच्ची शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी के खिलाफ के पुलिस थाना रेणुका जी में मामला दर्ज किया गया है।