नाहन:जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन,5756 मामले,1448 का निपटारा किया,6,12,66,575 की वसूली..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 दिसम्बर :
राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन जिले की समस्त न्यायालयों में किया गया राष्ट्रीय लोकअदालत की अध्यक्षता ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई। लोक अदालत में कुल 5756 मामले लिए गए, जिनमें से 1448 मामलों का समझौता पक्षकारों की सहमति से किया गया। इस लोक अदालत में कुल रु. 6,12,66,575-00 की राशि का निपटारा/ वसूली की गई।
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) नव कमल ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14.03.2026 को आयोजित की जाएगी और उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस लोक अदालत में भाग लें और अपने मामलों को लोक अदालत में सूचीबद्ध करवाएं।




