अंकित कौंडल का राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद (NEYP) 2025–26 के लिए चयन

अंकित कौंडल का राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद (NEYP) 2025–26 के लिए चयन

अक्स न्यूज लाइन पालमपुर 03 जनवरी : 
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के कृषि महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के छात्र अंकित कौंडल का चयन राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद (NEYP) 2025–26 के राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है।

अंकित कौंडल ने जोनल राउंड (जोन–6: हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं उत्तराखंड) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद (NEYP) का आयोजन स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (SFD) एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि  (PSG) द्वारा किया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं में पर्यावरणीय चेतना, नीति-निर्माण की समझ एवं नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है।

राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र पर्यावरण से जुड़े प्रमुख मुद्दों और चिंताओं पर विचार-विमर्श करेंगे।

इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अंकित कौंडल ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और शिक्षकों के मार्गदर्शन को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में प्राप्त शैक्षणिक अनुशासन, विभिन्न मंचों पर सहभागिता के अवसर और निरंतर सीखने की संस्कृति ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को प्रस्तुत करने का आत्मविश्वास प्रदान किया।
अंकित कौंडल का यह चयन उनके निरंतर प्रयासों और राष्ट्रीय मंचों पर सक्रिय सहभागिता का परिणाम है। उनके इस चयन पर शिक्षकों, सहपाठियों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।