अक्स न्यूज लाइन कुल्लू, 2 जनवरी :
जिला प्रशासन कुल्लू ने बिगड़ते मौसम एवं सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र गुलाबा से आगे रोहतांग तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उपायुक्त-एवं-जिला दंडाधिकारी कुल्लू, तोरुल एस. रवीश द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुलाबा से आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है।
उप-मंडलाधिकारी (ना.) मनाली द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार 2 जनवरी 2026 को पलचान से रोहतांग मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें पुलिस, डीटीडीओ एवं बीआरओ के प्रतिनिधि शामिल थे। निरीक्षण के दौरान इस मार्ग क्षेत्र में बर्फबारी, ब्लैक आइसिंग एवं शून्य से नीचे तापमान पाए जाने के कारण मार्ग को असुरक्षित बताया गया।
जन-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी कर यातायात केवल गुलाबा तक ही अनुमति दी गई है, जो कि समय-समय पर माननीय एनजीटी द्वारा जारी शर्तों के अनुसार होगी। साथ ही मढ़ी स्थित पुलिस चेक पोस्ट को स्थानांतरित कर गुलाबा किया जाएगा।