राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की
अक्स न्यूज लाइन शिमला 16 अगस्त  : 
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी राजनेता थे जिन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में सर्वोच्च नैतिक मूल्यों को बनाए रखा। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए या अपनी सरकार बचाने के लिए उन्होंने कभी भ्रष्टाचार का सहारा नहीं लिया। उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, निष्ठा और मूल्य आधारित मार्ग पर चलकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

 राज्यपाल ने कहा कि वाजपेयी जी भारतीय राजनीति में एक महान व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे, जिनकी सभी दलों द्वारा प्रशंसा की जाती थी और उनकी सादगी, वाकपटुता और कौशल के लिए पूरा देश उन्हें प्यार करता है। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शिमला नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, उप-महापौर उमा कौशल, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पार्षदगण, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

कलाकारों द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति गीत एवं भजन भी प्रस्तुत किए गए।