राज्य भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के पच्छाद क्षेत्र से सीपआईएम ने ताल ठोकी -तेज तर्रार नेता आशीष कुमार सीपीआईएम के प्रत्याशी घौषित

राज्य भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के पच्छाद क्षेत्र से सीपआईएम ने ताल ठोकी  -तेज तर्रार नेता आशीष कुमार सीपीआईएम के प्रत्याशी घौषित

नाहन, 21 सितंबर :आने वाले विधानसभा के  लिए में सीपआईएम पार्टी ने ताल ठोकीते हुए राज्य भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के क्षेत्र पच्छाद विधान सभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। सीपीआईएम सूबे में 16 सीटों पर चुनावी समर में उतरेगी। जिला सिरमौर से पहले चरण में अभी पच्छाद से अपना प्रत्याशी तय कर दिया है। छात्र राजनीति से निकले तेज तर्रार नेता आशीष कुमार सीपीआईएम के प्रत्याशी होगें। यहां आयोजित प्रेस वार्ता में सीपीएम के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा पच्छाद की जनता एक विकल्प तलाश कर रही है यहां न कांग्रेस पार्टी ने और न ही भाजपा ने कोई विकास कार्य किये। पच्छाद की जनता का हमेशा ही दोनों पार्टियों ने ठगने का काम किया। सीपीआईएम पच्छाद, कर्मचारियों,किसान मजदूरों, और मेहनतकश जनता के मुद्दों को उठाने का काम करेगी। उन्होने कहा कि आशीष कुमार छात्र राजनीती से लेकर छात्रों के किसानों के मुद्दे लगातर उठाते रहते है।  ठाकुर ने कहा कि पच्छाद का ये चुनाव ऐतिहासिक होगा। सड़कों,स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों में खाली पडे पदों,महंगाई को चुनाव का मुद्दा बनाया जाएगा। पच्छाद में इस बार सीपीआईएम जनता के बीच काम करने वाले प्रत्याशी को विधानसभा भेजने के चुनाव लडेगा। ठाकुर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा शासन में भ्रष्टचार के रिकार्ड टूटे है। सरकार के कारनामों का चुनाव के दौरान खुलासा किया जाएगा। उन्होने कहा कि भाजपा- कांग्रेस को चुनाव में रोकने के लिए पार्टी प्लान बना चुकी बहुत सी सीटों पर दोनों दलों को नुकसान उठाना पड़ेगा। इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य संतोष कपूर, आशीष कुमार, राम लाल शर्मा, अरुण कश्यप, बलदेव कमल, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, राम सिंह आदि मौजूद रहे।