कर्मचारियों का डी ए व बकाया एरियर दे सरकार :- राजीव राणा

अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 18 अप्रैल :
हमीरपुर के जिला परिषद कार्यलय के सभागार में आयोजित जिला परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा के शिरकत की।जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने चेयरमैन राजीव राणा के समक्ष मांग रखते हुये कहा कि प्रदेश सरकार से वित विभाग की नोटिफिकेशन न० Fin (C)-B(7)-2/2021 Dated 03.01.2022 के अनुसार जनवरी 2022 से हिमाचल प्रदेश के सभी विभागों, बोर्ड, निगमों के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के लाभ प्रदान किए गए है लेकिन जिला परिषद काडर को छठे वेतन आयोग के लाभ नहीं दिए गए और कई बार सरकार और विभाग के पास निश्चित में अनुरोध किया उसके उपरांत निदेशक एवं विशेष सचिव पंचायती राज द्वारा पत्र संख्या PCH-HB-(15) 01/2022 Pay Revision-1622-33 Dt.07.03.2024 को छठे वेतन आयोग के लाभ देने के दिशानिर्देश जारी किए गए।
लेकिन 23/09/2022 से 07.03.2024 तक का एरिएर विधानसभा प्रत्र संख्या तारांकित 2851 दिनांक 25.03.2025 अनुसार 9 जिलो के 6 जिला परिषद के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों और 33 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में कार्यरत जिला परिषद काडर के कर्मचारियों को एरियर दे दिया है जबकि शेष जिला परिषद के कार्यालय व विकास खंडो की ग्राम पंचायतों में कार्यरत जिला परिषद के कर्मचारियों को एरियर आज तक नहीं दिया जा रहा है जिसमे माननीय मुख्यमंत्री का अपना विकास खंड नादौन भी शामिल है
अतः हमारा अनुरोध है कि इसे जल्द से जल्द दिया जाये,वहीं मुख्यातिथि चेयरमैन राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के प्रति संवेदना रखती है, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिल कर जिला परिषद काडर के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, पंचातय सचिव, तकनिकी सहायक, आशुलिपिक, कनिष्ट लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेवादार एवं चौकीदार आदि 3799 कर्मचारी को नोटिफिकेशन No. PCH-HB(15)01/2022 Pay Revision-60236-62336 Dt 23/09/2022 अनुसार छठे वेतन आयोग के लाभ23/09/2022 से देने के दिशानिर्देश शीघ्र अति शीघ्र दिलवाये जायेंगे, राजीव राणा ने यह भी कहा कि बर्ष 2007 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व राजा वीरभद्र सिंह द्वारा इन्ही कर्मचारियों को पार्ट टाइम से फुल टाइम किया गया, और बर्ष 2015 में भी नियमित किया गया।कार्यक्रम में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विशाल राणा, जिलाउपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बिश्व शामा, उपाध्यक्ष हमीरपुर रजत राणा मौजूद रहे।