राजगढ़ में पकड़ा 10.6 ग्राम चिट्टा,महिला समेत आरोपी हिरासत में
अक्स न्यूज लाइन नाहन, 21 जनवरी :
जिला सिरमौर के राजगढ़ में पुलिस की एसआईयू टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात पीच वैली इन होटल के नजदीक एक आल्टो कार न सीएच- 01एजेड- 2096 की तालाशी के दौरान 10.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि मामले में हिरासत में लिये गए आरोपियों अजय कुमार पुत्र लायक राम निवासी गांव करगानु व गुलशन पत्नी विनय कुमार निवासी गांव कोटली, तहसील राजगढ़ के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।