राज्य युवा उत्सव युवाओं की प्रतिभा को पहचान दिलाने का सशक्त मंच: यादविंद्र गोमा
समापन अवसर पर आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि राज्य युवा उत्सव प्रदेश के युवाओं को केवल सांस्कृतिक मंच प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का एक मजबूत आधार भी तैयार करता है। उन्होंने कहा कि राज्य युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागियों को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां वह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में पैरालंपिक्स, एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ खेल तथा वर्ल्ड चौंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। ऐसे सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक मंच पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। इन खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने लगभग 17 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार एवं प्रोत्साहन बजट को बढाया है ताकि प्रदेश के युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि गांव, पंचायत, ब्लॉक, जिला और विधानसभा स्तर पर अधिक से अधिक युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ा जाए।
यादविंद्र गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने यह संकल्प लिया है कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इंडोर और खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में कई स्थानों पर खेल अधोसंरचना तैयार की जा चुकी है और आने वाले समय में इसकी संख्या में और वृद्धि की जाएगी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदानों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। इसके साथ-साथ उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी विभागों, बोर्डों और विश्वविद्यालयों में तीन प्रतिशत आरक्षण के अंतर्गत सरकारी रोजगार प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक सरकार द्वारा लगभग 500 खिलाड़ियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है।
समापन समारोह में मंत्री ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि जो प्रतिभागी इस बार विजेता नहीं बन सके, उनके लिए भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह एक सुनहरा अवसर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर मंत्री यादवेंद्र गोमा ने सभी विजेताओं सहित निर्णायक मंडल के सदस्यों को सम्मानितकिया। इस अवसर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी उत्तम डोड तथा खेल अधिकारी मुख्यालय शिमला अनुराग वर्मा विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे
’’’’राज्य युवा उत्सव 2025-26 के विजेता
राज्य युवा उत्सव 2025-26 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मंत्री यादविंद्र गोमा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
लोक नृत्य प्रतियोगिता में शिमला जिले के युवा कलाकारों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी सांस्कृतिक सशक्तता का परिचय दिया, जबकि बिलासपुर जिले की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर कुल्लू और मंडी जिले की टीमों ने संयुक्त रूप से स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार लोक गीत समूह गायन प्रतियोगिता में कांगड़ा जिले की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। चंबा जिले की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि मंडी और सिरमौर जिले की टीमों ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता में कुल्लू जिले की यामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ऊना जिले की पायल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मंडी जिले के प्रीतम शर्मा ने सशक्त अभिव्यक्ति और रचनात्मकता के बल पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता पाठन प्रतियोगिता में चंबा जिले के ऋषि कपूर ने प्रथम स्थान अर्जित किया। हमीरपुर जिले की पूर्वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सोलन जिले के भार्गव पांडेय को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता में भाव, भाषा और प्रस्तुति की दृष्टि से प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
पेंटिंग प्रतियोगिता में शिमला जिले की रिया वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हमीरपुर जिले के आदर्श शर्मा को द्वितीय स्थान मिला, जबकि बिलासपुर जिले की शैलजा ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतिभागियों की कलात्मक सोच और रंगों के सृजनात्मक प्रयोग की खूब सराहना की गई।
भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत ऊना जिले के अनमोल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिलासपुर जिले की आभा चन्देल ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि मंडी जिले के हर्ष ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।




