मनाली रोहतांग मार्ग...... यातायात के लिए खोल दिया ...

मनाली रोहतांग मार्ग...... यातायात के लिए  खोल दिया ...

 अक्स न्यूज लाइन --कु ल्लू  13 जून - 2023
    डीसी   कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि मनाली रोहतांग मार्ग को यातायात के लिए आज 13 जून 2023 से खोल दिया गया है । इस बारे आदेश जारी कर दिये गए है।
 उन्होंने बताया कि उपमंडलाधिकारी मनाली से प्राप्त सूचना के अनुसार  उप पुलिस अधीक्षक मनाली तथा बीआरओ के अधिकारियों द्वारा मनाली  रोहतांग सड़क का संयुक्त निरीक्षण करने के उपरांत  इस मार्ग को यातायात के लिए उपयुक्त बताया गया है । 
उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत  मनाली से रोहतांग तक यातायात आरंभ करने के निर्देश जारी किये हैं । उन्होंने कहा कि यातायात की अनुमति हरित प्राधिकरण के आदेशों और शर्तों के अनुसार दी जाएगी।