मेडिकल कॉलेज नाहन के 9 छात्र रैगिंग के मामले में निलंबित

मेडिकल कॉलेज नाहन के 9 छात्र रैगिंग के मामले में निलंबित

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --07 मार्च  

मेडिकल कालेज नाहन में  बैच 2022 के छात्रों को  दिनांक 04.03.2024 को एनाटॉमी विभाग, डॉ. वाईएसपीजीएमसी, नाहन के  हॉल में जूनियर छात्रों (बैच 2023) की रैगिंग में करने व जूनियर छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के  मामले निलंबित मर दिया गया है

कॉलेज के प्रिंसिपल ने जारी एक बयान में बताया कि मामले की जांच सलाहकार छात्र कल्याण की अध्यक्षता वाली कमेटी ने की थी। इसके बाद, एंटी रैगिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पर विचार किया और इन छात्रों पर यह कारवाई की गई है ।

उन्होंने बताया कि निलबिंत छात्रों को 45 दिनों के लिए कक्षाओं में जाने पर रोक , 50,000 का जुर्माना किया गया है। प्रिंसिपल ने बताया कि एक वर्ष की अवधि के लिए किसी भी खेल या साहित्यिक समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।