मेडिकल कालेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक.......

मेडिकल कालेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक.......

अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर  , 03 मई -  2023
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुधवार को महाविद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। प्रधानाचार्य डॉ. रमेश भारती की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान महाविद्यालय परिसर एवं निजी छात्रावास परिसरों में किए गए रैगिंग रोधी प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
  इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने चीफ वार्डन, ब्वॉयज हॉस्टल्स और गल्र्स हॉस्टल्स के वार्डनों तथा हॉस्टल संचालकों को निर्देश दिए कि हर छात्रावास परिसर में एंटी रैगिंग संबंधी बोर्ड, फ्लैक्स, बैनर एवं स्टिकर्स पर्याप्त संख्या में लगे होने चाहिए तथा इन पर दर्शाए गए नाम एवं मोबाइल नंबर भी अपडेट रहने चाहिए। इन्हें महाविद्यालय परिसर विशेषकर अकादमिक ब्लॉक में भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने वार्डनों, विशेष रूप से गठित फ्लाइंग स्क्वैड तथा एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों को नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा इसकी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
  प्रधानाचार्य ने पुलिस अधिकारियों से निजी छात्रावासों और महाविद्यालय परिसर के आस-पास नियमित रूप से पुलिस की गश्त करवाने का आग्रह भी किया। बैठक में अन्य रैगिंग रोधी प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर एंटी रैगिंग कमेटी की सदस्य सचिव डॉ. श्रुति आनंद ने विभिन्न प्रबंधों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
  बैठक में डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. हरजीतपाल सिंह, महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ प्रोफेसरों, डीएसपी रोहिन डोगरा, निजी छात्रावास संचालकों और विद्यार्थी प्रतिनिधियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।