मेडिकल कालेज हमीरपुर में उपलब्ध करवाएंगे अत्याधुनिक सुविधाएं : कर्नल शांडिल........

मेडिकल कालेज हमीरपुर में उपलब्ध करवाएंगे अत्याधुनिक सुविधाएं : कर्नल शांडिल........

अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर  ,  15 अप्रैल  2023
 स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर का निरीक्षण किया और वहां विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज के अधिकारियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा कई मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बातचीत की।
   विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कालेज के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। इस अवसर पर कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार हमीरपुर सहित राज्य के सभी मेडिकल कालेजों में अत्याधुनिक सुविधाओं का प्रावधान कर रही है तथा नए मेडिकल कालेजों के लिए नए परिसरों एवं भवनों के निर्माण हेतु प्राथमिकता के आधार पर बजट का प्रावधान कर रही है। उन्होंने बताया कि जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज हमीरपुर के नए कैंपस का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नए कैंपस में नर्सिंग कालेज, कैंसर केयर यूनिट, क्रिटिकल केयर यूनिट और कई अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।
  कालेज के वर्तमान अस्पताल में मरीजों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए रेडियोलॉजिस्ट के कुछ और पदों को भरने की व्यवस्था की जाएगी। कालेज में मिनिस्टिरियल स्टाफ के पदों को भरने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कालेज के नए कैंपस के दूसरे चरण में फैकल्टी, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों के कार्य प्राथमिकता के आधार करवाए जाएंगे।
  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नए कैंपस का कार्य एक दूरगामी सोच के साथ करवाएं, ताकि आने वाले दशकों तक यहां किसी भी आधुनिक सुविधा की कमी महसूस न हो। उन्होंने कहा कि इसमें एयर एंबुलेंस और भविष्य की कई अन्य संभावनाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
   बैठक के दौरान उपायुक्त हेमराज बैरवा, कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेश भारती और अन्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को विभिन्न सुविधाओं एवं कार्यों से अवगत करवाया।
   इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सर्किट हाउस हमीरपुर में जिला के अधिकारियों के साथ भी विभिन्न योजनाओं को लेकर व्यापक चर्चा की तथा आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने जिलावासियों को संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेदकर की जयंती की बधाई भी दी।  
   इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, प्रदेश कांगे्रस के मुख्य प्रवक्ता दीपक शर्मा, डॉ. पुष्पिंद्र वर्मा, कर्नल बीसी लगवाल और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।