नाहन: बनकला स्कुल- 2 में वार्षिक पारितोषिक सम्मारोह आयोजित, आईआरबी के डीएसपी ने शिरकत की...

नाहन: बनकला स्कुल- 2 में वार्षिक पारितोषिक सम्मारोह आयोजित, आईआरबी के डीएसपी ने शिरकत की...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 दिसम्बर : 
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनकला दों में शुक्रवार को चौथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में आईआरबी धौलाकुआं के डीएसपी अमित अंगरिश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में राजीव वर्मा व  संजीव कुमार उपस्थित रहे। 
छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों से नवाजा गया सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्षा प्रिया कुमारी, विद्यालय प्रभारी किरण बाला ,अरविन कौर,सविता शर्मा और मोहिल चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।