कुल्लू के रथ मैदान में एक विशाल विधिक साक्षरता शिविर अभियान का आयोजन

कुल्लू के रथ मैदान में एक विशाल विधिक साक्षरता शिविर अभियान का आयोजन

 अक्स न्यूज लाइन कुल्लू   16 नवंबर : 
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कुल्लू के रथ मैदान में एक विशाल विधिक साक्षरता शिविर अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति विवेक सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में न्यायाधिपति अजय मोहन गोयल,न्यायाधिपति एवं अविभावक न्यायाधीश सिविल एवं सत्र प्रभाग कुल्लू सत्येन वैद्य की गरिमायी उपस्थिति रही।

यह शिविर मुख्यतः नशामुक्त समाज-भारत का संकल्प, पर्यावरण संरक्षण-भूमंडल रक्षण, और आपदा पीड़ितों के पुनर्वास विषयों पर केंद्रित रहा।
अपने संबोधन में हिमाचल में बार- बार हो रही प्राकृतिक आपदाओं में हुई जनहानि पर चिंता व्यक्त करते हुए न्यायाधिपति विवेक सिंह ठाकुर ने पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति के कर्तव्य को महत्वपूर्ण। बताया। उन्होंने कहा कि। आपदा के संकट के समय में राज्यवासियों द्वारा प्रदर्शित मानवीय संवेदना देश की एकता, करुणा और सहयोग भावना का परिचायक है।

उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से भी बातचीत की। तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा स्थापित राहत कोष से यथासंभ सहायता की प्रतिबद्धता को भी दोहराया, जिसके माध्यम से आपदा पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारों द्वारा पुनर्वास योजनाएँ चलाई जा रही हैं, पर यह जरूरी है कि इन योजनाओं का लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुँचे। विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयंसेवक भी लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अजय मोहन गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुल्लू को नशे के प्रभाव से मुक्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एवं अविभावक न्यायाधीश सिविल एवं सत्र प्रभाग कुल्लू सत्येन वैद्य ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नशे की समस्या से प्रभावी रूप से निपटने मे समाज के व्यापक योगदान का आहवाहन किया।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भूपेश शर्मा, सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रणजीत सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कुल्लू प्रकाश चन्द राणा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित मण्डयाल, अन्य न्यायिक दंडाधिकारी, जिलाधीश कुल्लू तोरूल एस. रवीश, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्तागण, अन्य विभागों के समस्त प्रतिनिधिगण,आपदा पीड़ित परिवार, स्कूली छात्र, पंचायत के प्रतिनिधिगण, महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाडी कार्यकर्ता एंव सहायिका, आशा वर्कर्स उपस्थित रहे।