मारकण्डा नदी में यहां हो रहा था अवैध खनन,दो ट्रैक्टर कब्जे में,9000 हजार जुर्माना वसूला...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 17 मई :
नेशनल हाईवे पर मारकण्डा नदी अवैध खनन की गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने दबिश देकर मौके से दो ट्रेक्टर को कब्जे ले कर 9000 हजार रुपए जुर्माना वसूला है।
वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को शंभूवाला क्षेत्र में अवैध रूप से नदी से ग्रेवर उठाने की गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को मौके पर धर दबोचा। ये ट्रैक्टर मारकंडा नदी व खालों से अवैध रूप से ग्रेवर उठाने में लगे थे।
वन विभाग ने इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त लोगों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई भी गैरकानूनी गतिविधि पकड़ी गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग स्थानीय जनता से भी आग्रह कर रहा है कि अगर उन्हें इस तरह की कोई गतिविधि नजर आती है तो तुरंत सूचना दें, ताकि पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।