माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में वर्कशॉप का आयोजन
इस वर्कशॉप में कॉलेज की बीएससी की लगभग 60 छात्राओ ने भाग लिया। छात्राओं को एडवांस डम्मी के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। INSCOL शिक्षक नैंसी व राहुल ने बताया कि INSCOL एक ऐसी संस्था है जो की एडवांस नर्सिंग प्रोग्राम की ट्रेनिंग मुहैया करवाती है।
INSCOL अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन से सम्बन्धित एक एजेंसी है जो अलग-अलग मेडिकल पेशे जैसे कि पैरा मैडिक्स, डेंटल, फार्मासिस्ट को ट्रेनिंग मुहैया करती हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य नर्सिंग का आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने तथा किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने पर उसकी जान बचाई जा सकती है।
इस ट्रेनिंग के माध्यम से बचने के चांस को भी बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर कालेज चेयरमैन अनिल जैन व सेक्रेटरी सचिन जैन तथा कॉलेज प्रधानाचार्य रीजी गीवर्घेस और कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।