माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी में किया शानदार प्रदर्शन

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी में किया शानदार प्रदर्शन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 फरवरी :

जिला सिरमौर के प्रदेश के जाने-माने नर्सिंग कॉलेज में शुमार माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की पोस्ट बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा पोस्ट बेसिक के तमाम वर्षों के घोषित परिणामों में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का पोस्ट बेसिक फर्स्ट ईयर का परिणाम  “Atal Medical Research University, Mandi” द्वारा घोषित किया गया। पोस्ट बेसिक फर्स्ट ईयर के परिणाम में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की दो छात्राओं मोनिका पवार पुत्री राजेश पवार ने चौथा स्थान व अर्चना पुत्री मेदराम ने दसवां स्थान पूरे प्रदेश में हासिल किया है। 

कॉलेज स्तर पर मिस मोनिका ने प्रथम स्थान, मिस अर्चना ने द्वितीय स्थान व मिस रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 

 माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन व माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी सचिन जैन ने छात्राओं को बधाइयां दी और बताया कि माता पद्मावती कॉलेज कुछ सालों में ही अपनी अलग पहचान बनाई है। इसका श्रेय उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस तथा समस्त कॉलेज स्टाफ को दिया।  माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने बताया कि नर्सिंग की छात्राओं ने हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कॉलेज की छात्राएं देश के नामी संस्थानों में अपनी सेवाएं देकर न केवल माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का बल्कि सिरमौर जिला का भी नाम रोशन कर रही है।