माण्डव्य कला मंच मंडी के 9 कलाकार दिल्ली पहुंच गए

माण्डव्य  कला मंच मंडी के 9 कलाकार  दिल्ली पहुंच गए

गणतंत्र दिवस 2023 की तैयारियों के लिए माण्डव्य  कला मंच मंडी के 9 कलाकार  दिल्ली पहुंच गए हैं । गौरतलब है कि संस्कृति व रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बंदे भारतम नृत्य उत्सव प्रतियोगिता के माध्यम से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किये गए  ग्रैंड फिनाले में देश के 500 के लगभग कलाकारों को चयन किया गया है। जिसके तहत अब इंदिरा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस 2023 की तैयारी हेतु रिहर्सल शुरू की जा रही है। इस कार्यक्रम को पदम विभूषण व पदम श्री जैसी विभूतियां कोरियोग्राफ करेंगे कार्यक्रम में माण्डव्य कला मंच  अपनी प्रतिभा के बल पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहा है ज्ञात हो कि यह वही मंच है जिसने प्रदेश की लोक संस्कृति की अमिट छाप देश और दुनिया में छोड़ी है देश के 24 राज्यों में हिमाचली संस्कृति के रंग बिखेरे हैं । सात बार  राष्ट्रीय युवा समारोह में लोक गीत व लोक नृत्य में प्रदेश का प्रतिनिधित्व  वहीं तीन बार अखिल भारतीय लोक नाट्य उत्सव में भाग इसके अतिरिक्त मनाली विंटर कार्निवल में केवल पांच बार भाग लेते हुए चार बार सर्वश्रेष्ठ दल के खिताब के साथ हैट्रिक बनाकर कर  कीर्तिमान स्थापित किया है, यही नहीं नृत्य लोक नृत्य लुड्डी को पुनः जीवित कर अब तक तीन हजार से ज्यादा प्रस्तुतियां दर्ज करने का भी रिकॉर्ड दर्ज किया है तथा 34  साल से लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयासरत है.. l