माजरा लापता युवती प्रकरण : जेल में रहे दो उपप्रधान हुए सस्पेंड, प्रदर्शन में हिस्सा लेना महंगा पड़ा..

माजरा लापता युवती प्रकरण : जेल में रहे दो उपप्रधान हुए सस्पेंड, प्रदर्शन में हिस्सा लेना महंगा पड़ा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 6 अगस्त :

जून माह में जिला सिरमौर के माजरा प्रकरण में शामिल होने वाले नाहन व बनेठी ग्राम पंचायतों के उप प्रधानों को डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जारी आदेशो में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

गौर तलब है कि निलंबित दोनों उपप्रधान जयप्रकाश व राजकुमार जून माह में माजरा में हुए एक मुस्लिम लड़के द्वारा एक हिंदू परिवार की कन्या को अपने साथ लेकर चले जाने के बाद उपजे विवाद में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे। पुलिस ने हंगामे के बाद दोनों को अन्य साथ हिरासत में लिया था। बाद में दोनों आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड में सेंट्रल जेल में रखे गए थे।
 

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने अपने आदेशों में कहा कि  खंड विकास अधिकारी नाहन के द्वारा 1 जुलाई, 2025 को प्रभारी, पुलिस थाना माजरा की रिपोर्ट संलग्न करते हुए उनके ध्यान में लाया गया है कि राज कुमार उपप्रधान, ग्राम पंचायत बनेठी और जय प्रकाश उपप्रधान, ग्राम पंचायत नाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस थाना माजरा में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

मामले में पुलिस की ओर से राजकुमार उपप्रधान, ग्राम पंचायत बनेठी और जय प्रकाश उपप्रधान, ग्राम पंचायत नाहन को 14 जून, 2025 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय की ओर से उन्हें 10 जुलाई, 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले में दो उपप्रधानों समेत चार लोग किए थे गिरफ्तार मुकदमे की तफ्तीश अभी जारी है।

डीसी ने हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज अधिनियम (संशोधित), 1994 की धारा 145 (1) (क) के प्रावधान अनुसार 14 दिन से अधिक अवधि के लिए ज्यूडिशियल रिमांड  में रहने पर दोनों उपप्रधानों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले दोनों उपप्रधानों को न्यायिक हिरासत में 14 दिन की अवधि पूर्ण होने के बाद जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर के कार्यालय की ओर से 7 जुलाई, 2025 को अपना समुचित पक्ष रखने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

दोनों ने 24 जुलाई, 2025 को कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया जोकि असंतोषजनक पाया गया। दोनों उपप्रधानों को निलंबित करने के
आदेशों में कहा गया है कि सक्षम न्यायालय के अंतिम विनिश्चिय तक उनका निलंबन जारी रहेगा। आदेशों में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास ग्राम पंचायत का उपप्रधान होने के नाते कोई भी चल व अचल संपत्ति या कोई अन्य पंचायत अभिलेख या वस्तु हो तो उसे तुरंत सचिव ग्राम पंचायत नाहन को सौंप दें।

उधर, डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने ग्राम पंचायत बनेठी के उपप्रधान राजकुमार व ग्राम पंचायत नाहन के उपप्रधान जयप्रकाश को निलंबित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में निलंबन आदेश जारी किया गए हैं ।