महेंदोबाग़ जमा दो स्कूल का प्रिंसिपल सस्पेंड.... शिक्षा सचिव ने लिया एक्शन.

महेंदोबाग़ जमा दो स्कूल का प्रिंसिपल सस्पेंड.... शिक्षा सचिव ने लिया एक्शन.

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 28 मार्च :  

जिला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक के मेंहदोबाग जमा दो स्कूल में तैनात प्रिंसिपल को  राज्य सरकार के शिक्षा सचिव ने ग्राम पंचायत की शिकायत व मिली अन्य विभागीय रिपोर्टस के आधार पर सस्पेंड कर दिया है।

सरकार द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि  निलंबित किये गए प्रिंसिपल मुरली मनोहर गुप्ता द्वारा किये जा रहे अभद्र व्यवहार के चलते  स्कूल में शिक्षण कार्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। जिले के शिक्षा निदेशक ने मिली शिकायतों के आधार पर निदेशालय को भेजी रिपोर्ट में विवादों से घिरे प्रिंसिपल को स्कूल से रिमूव करने को कहा था। ताकि स्कूल में शिक्षण वातावरण बना रहे।

आदेशों के अनुसार निलंबित प्रिंसिपल सोलन में भी अभद्र व्यवहार व अपनी विवादित कार्यशैली के चलते चार्जशीट हो चुका है। निलंबित प्रिंसिपल का निलंबन के दौरान एलीमेंट्री निदेशालय हैडक्वार्टर तय किया गया है।
 
गौरतलब है कि हाल ही में सम्बंधित स्कूल की डीपी व अन्य कुछ शिक्षकों ने पत्रकार सम्मलेन बुलाकर निलंबित प्रिंसिपल के खिलाफ उनकी विवादित कार्यशैली का खुलासा किया था और गंभीर आरोप लगाए थे।