महाविद्यालय श्री चिंतपूर्णी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान आयोजित

महाविद्यालय श्री चिंतपूर्णी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान आयोजित

अक्स न्यूज लाइन  ऊना, 30 सितम्बर :
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ऊना और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय श्री चिंतपूर्णी, भरवाईं परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रांगण में गोष्ठी एवं स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 60 छात्र-छात्राओं सहित प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने की, जबकि महाविद्यालय की प्राचार्या रितु जसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर एनएसएस इकाई के प्रभारी डॉ. विनोद भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज के बारे में विस्तार से जानकारी दी और 50 से अधिक छात्रों को ऑनलाइन क्विज में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी क्विज 15 अक्टूबर 2025 तक मेरा भारत पोर्टल पर आयोजित की जा रही है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10,000 युवाओं को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में इस क्विज में भाग लेकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।

--