भगवान की शरण में जाने से आनंदमय हो जाता है जीवन : आचार्य सचिन ददाहू के घील कंगाह में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

भगवान की शरण में जाने से आनंदमय हो जाता है जीवन : आचार्य सचिन ददाहू के घील कंगाह में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 17 मार्च 2023
जिला सिरमौर में ददाहू के घील कंगाह गांव में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा में सैकड़ों श्रद्धालू प्रतिदिन कथा का रसपान कर रहे हैं। आचार्य सचिन शर्मा अपने मुखारविंद से कथा श्रवण करवा रहे हैं। अपने प्रवचन में आचार्य सचिन शर्मा ने कहा कि जब मनुष्य भगवान की शरण में चला जाता है तो उसका जीवन आनंदमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि हम जैसा अपनी आंखों से देखेंगे, वह हमारे मन को प्रभावित करेगा, इसलिए हमेशा अच्छा देखने व अच्छा ही सुनें, ताकि मन में बुरे विचार न पनप सके। उनका कहना था कि जिस मनुष्य ने अपनी इंद्रियों को वश में कर लिया है, वह गृहस्थ में रहकर भी संतों के समान है। 
भागवत कथा के दौरान ओम दत्त शर्मा प्रतिदिन यजमानों से विधिवत पूजा-अर्चना करवा रहे हैं, जबकि तुलसीराम, सुरेश व सन्नी मधुर भजन-कीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। कथा के दौरान प्रतिदिन सायं कीर्तन का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान का गुणगान करते हैं। कथा आयोजक पलका देवी के मुताबिक कथा का समापन 18 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ होगा।