ब्लू स्टार में वार्षिक भंडारे का आयोजन, चादर चढ़ाने के बाद मांगी गई समृद्धि की दुआ

ब्लू स्टार में वार्षिक भंडारे का आयोजन, चादर चढ़ाने के बाद मांगी गई समृद्धि की दुआ

अक्स न्यूज लाइन नाहन 31 जुलाई : 


वीरवार को ब्लू स्टार कम्पनी में एक वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कम्पनी के कर्मचारियों ने बाबा अस्तबली के नाम के जयकारे लगाए और बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई।  कर्मचारियों द्वारा बाबा से कम्पनी के लिए सुख समृद्धि की दुआ मांगी गयी। बाद में सभी ने पीर बाबा स्थान पर माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद में सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। 


बता दे कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के रामपुर जट्टान में कम्पनी का निर्माण 2004 में हुआ था, कम्पनी में बाबा अस्तबली की मजार को 2005 में स्थान दिया गया था तब से अब तक कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा वहां पर पीर बाबा की पूजा अर्चना की जाती है और हर वर्ष जुलाई और अगस्त महीने में भंडारे का आयोजन किया जाता है।  जिसमे सभी कर्मचारी आपसी सहयोग से इस भंडारे को करवाते है।  


कम्पनी के कर्मचारी अनिल कुमार, कादर अंसारी व विपन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी में बाबा अस्तबली की मजार पर हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है।  उन्होंने कहा कि यह आयोजन 2012 से अब तक लगातार किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन सभी की सुख शांति व समृद्धि हेतु किया जाता है।