अक्स न्यूज लाइन नाहन 8 फरवरी :
दो दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का इनडोर स्टेडियम नाहन में शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रमेश ठाकुर ने किया।
मीडिया से बात करते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि नाहन में दो दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ सुबह 10:00 किया गया। सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 35 से 75 वर्ष तक की आयु वर्ग के जिला सिरमौर के 54 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे। इस प्रतियोगिता के दौरान सिंगल्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि नाहन में यह पहली बार मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इसके अलावा जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाने का भी पहली बार मौका मिल रहा है जो की इसी माह 22 फरवरी से 24 फरवरी तक नाहन में आयोजित होगी। इसके लिए उन्होंने स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन का धन्यवाद किया।