बिंदल ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, बोले आर्थिक तंगी नही तो विकास ठप्प क्यों कर दिया..
अक्स न्यूज लाइन शिमला,19 जनवरी :
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस पार्टी की सरकार निरंतर हिमाचल प्रदेश को गहरे संकट में डालती जा रही है। जहां आर्थिक संकट के नाते हिमाचल के सभी विकास कार्यों को सरकार ने बंद कर दिया है वहीं 1500 से ज्यादा स्कूल, काॅलेज, पीएचसी, सीएचसी, पटवार सर्कल इत्यादि बंद करके हिमाचल प्रदेश की जनता के अधिकारों पर कुठाराघात किया है। उन्होनें कहा कि अत्यंत दुख व कष्ट की बात यह है कि स्कूलों को, संस्थानो को बंद करने के बाद मुख्यमंत्री कांगड़ा में उन संस्थानो को बंद करने का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। वो संस्थान जहां अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहे थे, जहां चिकित्सक रोगियों का ईलाज कर रहे थे, जहां अधिकारी ईलाके में विकास कार्यों को अंजाम दे रहे थे उनको बंद करके जो आप स्पष्टीकरण देने का प्रयास कर रहे हैं, यह सर्वथा निंदनीय है।
बिन्दल ने कहा कि अगर सरकार के पास धन की कमी है तो क्यों लाखों-करोड़ों रूपये मंत्रियों के आलिशान कार्यालय बनाने में खर्च हो रहे है ? यदि सरकार के पास विकास कार्योें के लिए, संस्थानो के लिए धन नहीं है तो क्यों दो साल तक सीपीएस को लगा कर रखा ? उन्हें करोड़ों रूपया दिया और अब उससे भी आगे चलकर लाखों रूपये वकीलों को उस केस को लड़ने के लिए दे रहे हैं और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अंदर करोड़ों रूपये के वकील सरकार ने खड़े किए हैं।
बिन्दल ने कहा कि यदि धन की व्यवस्था की तंगी है तो ऐसे में बड़ी मात्रा में ओएसडी और सलाहकार कैबिनेट रैंक पर लगाकर प्रदेश के धन का अपव्यय क्यों किया जा रहा है ? हिमाचल की जनता जानना चाहती है कि आप जनता को बरगलाने के लिए शोशे छोड़ते हैं। आपने एक शोशा छोड़ा सबसिडी छोडि़ये, दो महीने हो गए जनता को उसी के अंदर बरगलाकर रखा है। वास्तविक बात यह है कि आप सरकार के खर्चों में कटौती न करके हिमाचल प्रदेश की जनता के उपर बोझ डाल रहे हैं और जब जनता, जिसने आपको जीताया, आपने उसको धोखा दिया।
बिन्दल ने कहा कि आज आप बिजली की सबसिडी के उपर इतना शोर मचा रही है, वो जनता 300 यूनिट फ्री बिजली, जिसका नारा लगाकर आप सत्ता में आए थे, उसका इंतजार कर रही है और आप सबसिडी छोड़ने के नाम पर राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। उन्होनें कहा कि यही स्थिति बेरोजगारों की भी है। आपके मंत्री आज जोर-जोर से बोल रहे हैं कि हमने 30 हजार नौकरियां दे दी लेकिन मुख्यमंत्री जी आपके बयान है कि हम पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे और 5 लाख रोजगार देंगे। दो साल, सवा दो साल बाद घोषणा कर रहे हैं कि हमने 30 हजार नौकरियां दे दी जबकि हम तो कहेंगे कि आपने 300 भी नहीं दी और बात 30 हजार की बात कर रहे हैं। इस प्रकार केवल प्रवास करने से, केवल नये-नये शोशे छोड़ने से हिमाचल प्रदेश का कल्याण होने वाला नहीं है, प्रदेश की जनता का कल्याण होने वाला नहीं है और इसके उपर सवा दो साल के बाद आपने केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी को गाली देने में अपनी पूरी ताकत लगा दी। उन्होनें कहा कि अच्छा होगा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जो अपने विभिन्न प्रकार के वायदे किए, विभिन्न प्रकार की गारंटियां दी, विभिन्न प्रकार से जो उनको धोखा दिया, उसके लिए हिमाचल की जनता से माफी मांगे।